दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध एक मरीज बुधवार को लापता हो गया। वार्ड कर्मचारियों के अनुसार वह भाग गया था, जिसे काफी मुश्किलों के बाद लोकनायक अस्पताल प्रबंधन और दिल्ली पुलिस की मदद से पकड़ा जा सका। अब प्रबंधन के आगे सबसे बड़ी परेशानी यह है कि यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो भागने के दौरान मरीज के संपर्क में आए लोगों को कैसे ट्रेस किया जाएगा।
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. किशोर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात उसे राम मनोहर लोहिया(आरएमएल) अस्पलात से यहां लाकर भर्ती कराया गया था। बुधवार को जब मरीज भाग गया तो आनन-फानन में उसे पकड़ने के लिए कई टीमों को लगा दिया था। पुलिस की ओर से भी संदिग्ध की तलाश शुरू हुई तो वह पकड़ में आ गया।
पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि वह खाना खाने के लिए अस्पताल से बाहर गया था। देर रात तक लोकनायक अस्पताल में आठ संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, जबकि छह और संदिग्ध मरीज आज आरएमएल अस्पताल से शिफ्ट किए जा सकते हैं।